आवक होने से बिनौला खल 300 रुपए टूटी

जयपुर, 26 सितंबर। हरियाणा से नई बिनौला खल की आवक प्रारंभ हो गई है। यही कारण है कि जयपुर मंडी में बिनौला खल के भाव तीन-चार दिनों के अंतराल में 300 रुपए निकल गए है। गुरुवार को इसके भाव यहां 3450 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि दिवाली से पूर्व बिनौला खल में और मंदी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। दूसरी ओर जयपुर डिलीवरी लाल तिल्ली (बंगाल तिल्ली) महंगी होकर 7100 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है। मक्का खल एक्स प्लांट अलवर 3200 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोली गई। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:- ग्वाला डायमंड 2150,महाराजा सुपर 2250, महाराजामोहनभोग 2200, महाराजा राजभोग2100, आशीर्वाद गोल्ड 2050, एस्सारमिल्क स्पेशल 2200 रुपए प्रति क्विंटल।