स्टॉकिस्टों की लिवाली से बिनौला खल 400 रुपए तेज

8700 रुपए प्रति क्विंटल बिकी बंगाल तिल्ली

जयपुर, 22 मार्च। स्टॉकिस्टों की लिवाली से बिनौला खल में इन दिनों जोरदार तेजी का रुख देखा जा रहा है। एक सप्ताह के दौरान बिनौला खल के भाव 400 रुपए उछलकर 2800 से 2950 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि उत्पादक मंडियों में इस साल बिनौला की पैदावार कम होने से खल में निरंतर मजबूती बनी हुई है। एनसीडैक्स पर भी बिनौला खल के भाव लगातार उछल रहे हैं। दूसरी ओर पशु पालकों की मांग घटने से लाल तिल पपड़ी एवं डली के भावों में 50 से 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इनके भाव क्रमश: 3000 रुपए तथा 3500 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। जयपुर डिलीवरी लाल बंगाल तिल्ली 8700 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर बनी हुई थी। सरसों खल प्लांट 1740 रुपए प्रति क्विंटल पर नरम बताई जा रही है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

ग्वाला डायमंड 1850, महाराजा सुपर1925, महाराजा मोहन भोग 1875,महाराजा राजभोग 1775, आशीर्वादगोल्ड 1850, एस्सार डेयरी स्पेशल2000 रुपए प्रति क्विंटल।