पाइपलाइन खाली, बिनौला खल में तेजी के आसार

कैरीफारवर्ड स्टॉक नहीं होने से मंदी नहीं

जयपुर, 16 दिसंबर। पशु पालकों की मांग निकलने से स्थानीय कैटलफीड मार्केट में बिनौला खल फिर से तेज होने लगी है। नीचे भावों से इसमें करीब 150 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूती आ गई है। जयपुर मंडी में बिनौला खल वर्तमान में 2450 से 2550 रुपए प्रति क्विंटल बिकने की खबर है। सूरजपोल मंडी में जौहरीलाल राधावल्लभ के शशिकांत कानूनगो ने बताया कि पाइपलाइन खाली होने तथा डिमांड बरकरार रहने से बिनौला खल में लंबी मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस साल बिनौला खल का कैरी फारवर्ड स्टॉक नहीं के बराबर है। मौसम खराब होने से नमी के कारण मिलों में उत्पादन भी कमजोर बताया जा रहा है। यही कारण है कि बिनौला खल के भाव फिलहाल नीचे जाने की गुंजाइश नहीं के बराबर है। कानूनगो ने कहा कि हालांकि वर्तमान में स्टॉकिस्ट बिनौला खल की लिवाली नहीं कर रहे हैं, क्योंकि खल में नमी आ रही है। जनवरी व फरवरी में पशु पालकों के अलावा स्टॉकिस्टों की डिमांड भी आ जाएगी। परिणामस्वरूप बिनौला खल के भाव और सुधर सकते हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

ग्वाला डायमंड 2000, महाराजा सुपर2100, महाराजा मोहनभोग 2050,महाराजा राजभोग 1950, आशीर्वादगोल्ड 1900, एस्सार मिल्क स्पेशल2050 रुपए प्रति क्विंटल।