बिनौला खल 300 रुपए और सस्ती

कपास की बिजाई इस साल 10 लाख हैक्टेयर ज्यादा

जयपुर, 15 अक्टूबर। हरियाणा में बिनौला की पैदावार इस बार करीब डेढ़ गुना बताई जा रही है। मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र का नया बिनौला दिवाली बाद मंडियों में आ जाएगा, जबकि हरियाणा का बिनौला अच्छी मात्रा में आने लग गया है। यही कारण है कि दो दिन के अंतराल में बिनौला खल में 300 रुपए निकल गए हैं। जयपुर मंडी में बिनौला खल के भाव 3300 से 3350 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बोले जा रहे हैं। दूसरी ओर चना चूरी एवं छिलका में 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है। इनके भाव क्रमश: 2825 रुपए तथा 1950 रुपए प्रति क्विंटल बताए गए। इसी प्रकार लाल तिल पपड़ी 2900 रुपए एवं डली 4000 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत हो गई। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि दिवाली तक बिनौला खल में और मंदी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। कपास की पैदावार मुख्य रूप से हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान एवं गुजरात में होती है। देश में इस साल कपास की बिजाई 126 लाख हैक्टेयर में हुई है। जो कि पिछले साल के मुकाबले 10 लाख हैक्टेयर ज्यादा है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

ग्वाला डायमंड 2150, महाराजा सुपर2250, महाराजा मोहनभोग 2200,महाराजा राजभोग 2100, आशीर्वादगोल्ड 2050, एस्सार मिल्क स्पेशल2200 रुपए प्रति क्विंटल।