खाने के तेलों में तेजी बरकरार, ब्रांडेड घी भी महंगा

सरसों कंडीशन 4600 रुपए प्रति क्विंटल के पार

जयपुर, 5 दिसंबर। पामोलिन महंगा होने से स्थानीय थोक बाजारों में खाने के तेलों में तेजी बरकरार है। दो सप्ताह के दौरान सोयाबीन रिफाइंड तेल 50 रुपए प्रति टिन महंगा हो गया है। एगमार्क सरसों तेल में भी मजबूती का रुख बना हुआ है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 4600 रुपए प्रति क्विंटल के पार निकल गए हैं। देशी घी में हालांकि फिलहाल स्थिरता बनी हुई है, लेकिन एक सप्ताह पूर्व तक इसके भाव काफी उछल चुके हैं। दूध महंगा होने से ब्रांडेड घी में मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। कारोबारी रोहित तांबी ने बताया कि प्लांटों (डेयरियों) को वर्तमान में दूध 51 रुपए प्रति किलो से कम पर उपलब्ध नहीं हो रहा है, जबकि पिछले साल इन्हीं दिनों दूध के दाम 28 रुपए प्रति किलो के आसपास थे। लिहाजा देशी घी की कीमतों में और मजबूती बताई जा रही है। भोलेबाबा मिल्क फूड का कृष्णा घी थोक में 6450 रुपए प्रति 15 किलो बिकने की खबर है। इस बीच राजधानी कृषि उपज मंडी में आज आठ हजार बोरी मूंगफली की आवक हुई तथा लूज भाव 4000 से 5300 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग समान बोले गए। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 400 रुपए प्रति लीटर। महान 6510, श्रीसरस 6225, कृष्णा6450, धौलपुर फ्रैश 6325, गोकुल6000, बिलौना 6280, डेयरी फ्रैश6230 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पतिअशोका (15 लीटर) 945 रुपए जीएसटी पेड। सरसों तेल ज्योति किरण 1520,कबीरा 1590, नेताजी 1570, पवन1540 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड चंबल1465, दीपज्योति 1395, पवन 1380,नेताजी 1405 रुपए प्रति 15 किलो।मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1810 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंडनेताजी 1950, कबीरा 1980 रुपए प्रति15 लीटर।