बीएसडीयू ने किया कोरोना केयर फेसबुक लाइव सेशन

जयपुर, 20 अप्रैल। ईएसआईसी दिल्ली मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ गिनी ने बताया कि उनके यहां जो हॉस्पिटल है वह पूरा कोरोना डेडीकेटेड हॉस्पिटल है। उन्होंने कहा यकीन मानिए 90 प्रतिशत से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर भी जा रहे हैं। इसलिए इससे डरने या भयभीत होने की जरूरत नहीं है, मगर जागरूकता बेहद जरूरी है। क्योंकि संक्रमण की यह बीमारी किसी को भी हो सकती है। इसलिए आयुष मंत्रालय की ओर से दी गई गाइडलाइन एवं दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें। भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू)  की ओर से आयोजित फेसबुक लाइव सेशन का आयोजन किया गया। डॉ गिनी का कहना था कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं, लगातार हाथ धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें। कम से कम 6 मीटर की दूरी संभव हो तो जरूर रखें।

उन्होंने कहा कि हम सब भी कमजोर ना बने खुद को मजबूत बनाएं। लॉकडाउन के बारे में यह बिल्कुल भी ना समझे कि हमें घर में बंद कर दिया गया है, बल्कि इसे एक अवसर के तौर पर लें, जिसमें हमें हमारे परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का मौका मिला है। साथ ही अपनी ग्रोथ करने का भी एक समय दिया गया है। हमारी प्रकृति भी स्वच्छ हो रही है। मेडिटेशन तथा योगा को अपने रुटीन का हिस्सा बनाएं। अपनी हॉबीज अपनी क्रिएटिविटी को इंप्रूव करने की कोशिश करें। डा. सुरजीत सिंह पाबला ने कहा कि देश और दुनिया अभी कोरोना जेसी बीमारी से लड रहा है। इसलिए इससे डरने या भयभीत होने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूकता बेहद जरूरी है।