बीएसडीयू की स्वदेशीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

जयपुर, 27 जून। भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) ने इम्पोर्ट्स सब्स्टीट्यूशन के लिए स्वदेशीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। सेमिनार में भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपयार्ड लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, इंडियन एयरफोर्स, डीजीएक्यूए, जीआरएसई तथा भारतीय नौसेना जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के 29 वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बीएसडीयू के प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर डा. सुरजीत सिंह पाब्ला ने कहा कि इस संगोष्ठी के माध्यम से हमें अग्रिम पंक्ति के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सामने भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी और आरएस इंडिया की क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर मिला, ताकि आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य को बदला जा सके। स्विट्जरलैंड में पूर्व राजदूत सुश्री स्मिता पुरूषोत्तम ने कहा भारत में स्वदेशीकरण का महत्व उन प्रमुख कारकों में से एक है जिनकी तरफ तत्काल ध्यान दिया जाना चाहिए।