बीएसडीयू के छात्रों ने तैयार किया वीडियो साँग

जयपुर, 24 अप्रैल। कोरोना वायरस के खिलाफ देश भर में जागरूकता पैदा करने की दिशा में भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) के छात्रों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है। बीएसडीयू के स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स के छात्रों ने एक वीडियो साँग तैयार किया है। इसमें जो साथ दे दे सारा इंडिया, तो मुस्कराएगा इंडिया‘ गीत के जरिये लोगों से अपील की गई है कि वे कोरोना से लड़ने के लिए अपनी तरफ से योगदान करें। मनोवैज्ञानिक तनाव के कारण लोग चिंता या अवसाद में घिरते जा रहे हैं। बीएसडीयू के छात्रों ने इन हालात को खूबसूरत शब्दों में बयान करते हुए वर्तमान तनावपूर्ण स्थिति को दूर करने के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है।

बीएसडीयू के प्रेसीडेंट अचिंत्य चौधरी ने बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारे छात्र भी अपने भाइयों और बहनों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।‘‘ बीएसडीयू के स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स के प्राचार्य प्रो. रवि कुमार गोयल कहते है, ‘‘महामारी से लड़ने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के वर्तमान दौर में हम सभी को सकारात्मक होने की आवश्यकता है। स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स के छात्र अपने वीडियो गीत के माध्यम से कोविड-19 से उपजे हालात का मुकाबला करने और राष्ट्र को मजबूत बने रहने के लिए प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं।‘‘