पैदावार अधिक होने से फूल मखाने में जोरदार गिरावट

जयपुर मंडी में 550 रुपए प्रति किलो पर आए थोक भाव

जयपुर, 11 जुलाई। बिहार में इस साल फूल मखाने का रिकार्ड उत्पादन होने की खबर है। इसे देखते हुए इसकी कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में बुधवार को मखाने के भाव 550 रुपए प्रति किलो थोक में रह गए। दो सप्ताह के अंतराल में मखाना करीब 150 रुपए प्रति किलो मंदा हो गया है। दीनानाथ की गली स्थित कारोबारी हंसराज अग्रवाल ने बताया कि बिहार की मंडियों में नए मखाने की आवक शुरू हो गई है। बिहार में इस वर्ष मखाने की पैदावार पिछले साल की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत ज्यादा होने का अनुमान है। बिहार के दरभंगा, गुलाबबाग, सीतामढ़ी, पूर्णिया, कटिहार, काढ़ागोला एवं बिहार के तराई क्षेत्रों में मखाने की अच्छी फसल आने के समाचार हैं। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बिहार की गुलाबबाग मंडी में 575 रुपए बिकने वाला नया मखाना वर्तमान में 500 रुपए प्रति किलो रह गया है। मंडियों में मखाने का पुराना स्टॉक नगण्य बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि आमतौर पर 250 से 300 रुपए प्रति किलो बिकने वाला फूल मखाना पिछले साल कमजोर पैदावार के कारण 700 रुपए प्रति किलो तक बिक गया था। उत्पादन अधिक होने से इस साल इसमें फिर से गिरावट के आसार बन रहे हैं। इस साल जन्माष्टमी लेट होने के कारण भी मखाने की डिमांड अभी नहीं निकली है, जिससे भावों में नरमी बनी हुई है। भाव इस प्रकार रहे:-

अजवायन मधुबाला 140, जीरा (279) 230, मधुबाला पोस्तदाना 475, पोहा-लाल गणेश 52, मधुबाला 54 रुपए प्रति किलो।आटा (50 किलो) नमस्कार 1141, सारथी 1131 रुपए।बेसन (50 किलो) लकड़ाजी 2600, सारथी 2450 रुपए। अरावली 1300 रुपए प्रति 25 किलो। पशु आहार ग्वालाडायमंड 1800, महाराजा सुपर 1810,महाराजा मोहन भोग 1760, महाराजाराजभोग 1660 रुपए प्रति क्विंटल।