लहसुन का बंपर उत्पादन, कीमतें जमीन पर

थोक में 5 से 30 रुपए प्रति किलो बिका

जयपुर, 1 जुलाई। देश के उत्पादन केन्द्रों पर इस बार लहसुन की बंपर पैदावार हुई है। यही कारण् है कि थोक में लहसुन की कीमतें गत वर्ष के मुकाबले घटकर एक तिहाई रह गई हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में थोक लहसुन ऊंचे में 30 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि पिछले साल इसके भाव ऊपर में 90 रुपए प्रति किलो थे। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा में बद्रीनारायण माधोलाल के लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि नीचे में लहसुन के थोक भाव 5 रुपए प्रति किलो भी चल रहे हैं। डंगायच ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश आदि राज्यों की मंडियों में प्रतिदिन करीब एक लाख कट्‌टे लहसुन की आवक हो रही है। इधर खेरुज में लहसुन के भाव 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक बोले जा रहे हैं। वर्तमान में राजस्थान की कोटा, उदयपुरवाटी एवं मथानिया मंडी व आसपास के क्षेत्रों से लहसुन की आवक हो रही है। जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष राहुल तंवर ने कहा कि लहसुन की कीमतें वर्तमान में जमीन पर हैं, जिससे किसानों को उनकी उपज का पैसा नहीं मिल रहा है। किसानों की हालत वर्तमान में काफी दयनीय है। तंवर ने कहा कि सरकार को किसानों को राहत देते हुए उचित कदम उठाने चाहिए। जिससे व्यापारियों को भी राहत मिल सके।