नीलामी केन्द्रों पर फिर महंगी हुई छोटी इलायची

होलसेल में 3400 रुपए प्रति किलो बिकी 8 एमएम

जयपुर, 15 नवंबर। कोच्चि नीलामी केन्द्रों पर इन दिनों छोटी इलायची के भाव ऊंचे होने से जयपुर मंडी में इलायची के भाव अभी भी मजबूत बने हुए हैं। दीनानाथ की गली में गायत्री ब्रांड इलायची आज 2900 रुपए प्रति किलो थोक में बेची जा रही थी। इसी प्रकार 8 एमएम छोटी इलायची 3400 रुपए प्रति किलो पर मजबूत बिकी। कारोबारी रामअवतार बजाज ने बताया कि पूर्व में व्यक्त की जा रही आशंकाओं के विपरीत फसल में सुधार होने के संकेत मिलने से हाजिर बाजार में छोटी इलायची थोड़ी मंदी जरूर हुई थी, लेकिन नीलामियों में इसके भाव तुलनात्मक रूप से बढ़ाकर बोले जा रहे हैं। पिछले सीजन के दौरान छोटी इलायची की घरेलू फसल पर प्रतिकूल मौसम की मार पड़ी थी। लिहाजा पूर्व में इसके भाव काफी उछल गए थे।

उधर इंडियन स्पाइसेज बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 की पहली छमाही में भारत से 299.12 करोड़ रुपए मूल्य की 2675 टन इलायची का एक्सपोर्ट हुआ। जबकि इससे पूर्व वर्ष की आलोच्य छमाही में 4180 टन इलायची का निर्यात हुआ था। इससे लगभग 456 करोड़ रुपए की आय हुई थी। बजाज ने कहा कि सट्‌टा प्रवृति के कारण छोटी इलायची में फिर से मजबूती आ रही है। जबकि इस बार इलायची का उत्पादन बेहतर होने का अनुमान है।