त्योहारी मांग घटने से चना फिर टूटा

मंडियों में आवक कमजोर, मंदी नहीं

जयपुर, 18 नवंबर। त्योहारी मांग घटने से स्थानीय थोक बाजारों में चना फिर मंदा हो गया है। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी चने के भाव बुधवार को 5250 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। इसी प्रकार मीडियम चना दाल भी 6150 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बेची जा रही थी। हालांकि इन दिनों राजस्थान की बीकानेर, नोहर, भादरा, सवाईमाधोपुर, तारानगर एवं चूरू लाइन में देशी चने की आवक काफी कमजोर है। मंडियों में केवल स्टॉक के माल ही आ रहे हैं। उधर मध्य प्रदेश की ग्वालियर एवं इंदौर लाइन में भी चने की आवक घट गई है। अकोला एवं जलगांव लाइन की दाल मिलों में इस साल चने का स्टॉक नहीं के बराबर है। सिंघल दाल मिल के कमल अग्रवाल ने बताया कि स्टॉक कम होने से चने में मंदी के आसार नहीं हैं। गौरतलब है कि इस बार सरकार द्वारा केन्द्रीय पूल में 21.50 लाख टन के आसपास चने की खरीद की गई थी। जिसमें विभिन्न योजनाओं के चलते देश के सभी राज्यों में चना निशुल्क या सस्ती दरों पर बांटा जा रहा है। परिणामस्वरूप केन्द्रीय पूल में बफर स्टॉक का माल भी काफी निकल गया है। नई फसल आने में अभी करीब चार माह का समय शेष है। नई फसल से पूर्व खपत के लिए करीब 35 लाख टन चने की जरूरत रहेगी। लिहाजा कहा जा सकता है कि चने में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं।