एमएसपी बढ़ने से चना 200 रुपए उछला

5100 रुपए प्रति क्विंटल बिकी चना दाल

जयपुर, 3 अक्टूबर। चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 220 रुपए बढ़ने से इसके भावों में आज जोरदार तेजी दर्ज की गई। मिल डिलीवरी चना बुधवार को 200 रुपए उछलकर 4425 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। समर्थन पाकर चना दाल मीडियम 5100 रुपए प्रति क्विंटल पर 150 रुपए मजबूत बोली जा रही थी। सिंघल दाल मिल के कमल अग्रवाल ने बताया कि स्टॉकिस्टों की लिवाली के चलते चने में फिलहाल और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। इस बीच टेंडर ऊंचे जाने से मूंग 250 रुपए महंगा हो गया। इसके भाव 5150 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। मंडियों में आवक घटने से मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 10 रुपए की मामूली तेजी के साथ 2090 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। ग्वार एवं ग्वार गम में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 9200 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बना हुआ था। उधर राज्य की मंडियों में बाजरे की आवक में निरंतर इजाफा हो रहा है। मंडियों में लूज बाजरा 1250 से 1500 रुपए प्रति क्विंटल बिकने के समाचार हैं।