मौसम साफ होने से केरल में इलायची की आवक बढ़ी

मुनाफावसूली के चलते भावों में 100 रुपए तक गिरावट

जयपुर, 20 सितंबर। प्रमुख इलायची उत्पादक राज्य केरल में बीते दो-तीन सप्ताह से मौसम साफ होने के कारण नीलामी में छोटी इलायची की आवक एक बार फिर बढ़ने लगी है। जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी आने से आने वाले समय में छोटी इलायची में मुनाफावसूली हो सकती है। चूंकि इलायची में इन दिनों भारी तेजी आ चुकी है। थोक में इलायची के भाव 1300 से 1700 रुपए प्रति किलो पहुंच गए थे, जिसमें अभी 75 से 100 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले दिनों सटोरियों की मजबूत लिवाली के चलते एमसीएक्स पर सक्रिय वायदा 1.54 फीसदी तेज होकर 1410 रुपए पहुंच गया था। तीन सितंबर को हुई नीलामी में यह कीमत 1240.48 रुपए प्रति किलो थी। मसाला बोर्ड के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में 609.08 करोड़ रुपए मूल्य की 5680 टन इलायची का निर्यात हुआ। इससे पूर्व वर्ष में 3850 टन इलायची निर्यात हुई थी। इसे देखते हुए इस बार इलायची निर्यात 48 प्रतिशत बढ़ा है। कारोबारी रामअवतार बजाज ने बताया कि हालांकि केरल के उत्पादन केन्द्रों पर गुरुवार को इलायची की आवक कम होने से भाव 25 रुपए बढ़ाकर बोले गए। गायत्री ब्रांड इलायची 1325 रुपए प्रति किलो पहुंच गई।