मेडागास्कर, इंडोनेशिया एवं जंजीबार में लौंग का स्टॉक कम

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 80 डॉलर प्रति टन का उछाल

जयपुर, 28 दिसंबरमेडागास्कर, इंडोनेशिया एवं जंजीबार में लौंग का स्टॉक कम होने से वहां पर हाल ही में 70 से 80 डॉलर प्रति टन की तेजी दर्ज की गई है। घरेलू बाजार में भी लौंग के भाव मजबूत चल रहे हैं। जयपुर मंडी में दो सप्ताह के अंतराल में लौंग के भाव 40 रुपए उछलकर 725 से 825 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित उत्सव ब्रांड लौंग के विक्रेता राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कोमरान जंजीबार की फसल नवंबर में आती है। उसमें भी माल का प्रैशर नहीं बन पाया है। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लौंग के भाव काफी उछल गए हैं। राजधानी मंडी में बुधवार को उत्सव लौंग के भाव 750 से 850 रुपए प्रति किलो पर तेज बोले गए। मेडागास्कर से लौंग का पड़ता नहीं लग रहा है। इन परिस्थितियों को देखते हुए लौंग में और तेजी के आसार बन गए हैं। लौंग की फसल खुमरान की आकर निपट गई है। मेडागास्कर एवं इंडोनेशिया में ऊंचे भाव होने से लौंग का आयात पड़ता महंगा हो गया है। हालांकि बाजार में धन की तंगी के चलते लौंग की कीमतें अधिक नहीं बढ़ पा रही हैं। उधर मलेशिया एवं इंडोनेशिया में भी इस बार लौंग की फसल कम आई थी। इस बीच श्रीलंका में राजनीतिक उथल-पुथल होने से वहां का सारा व्यापार चौपट हो गया है। यही कारण है कि आयात एवं निर्यात करने वाले देश भी श्रीलंका की तरफ रुख नहीं कर पा रहे हैं। इन कारणों के मद्देनजर लौंग में 50 रुपए प्रति किलो की और तेजी संभावित है। श्रीलंका का माल बाजार में नहीं के बराबर है। ज्ञात हो कारोबारियों को पिछले तीन साल से लौंग में नुकसान लग रहा है, जिससे व्यापार भी कम हुआ है।