कोल्ड स्टोर्स में लालमिर्च का 50 फीसदी स्टॉक

डेढ़ सप्ताह में 7 रुपए प्रति किलो की तेजी

जयपुर, 3 जुलाई। श्रीलंका, बंग्लादेश, चीन एवं मलेशिया की निर्यात मांग जारी रहने से लालमिर्च में इन दिनों अच्छी तेजी दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में लालमिर्च के भाव करीब 7 रुपए प्रति किलो उछल गए हैं। डेढ़ सप्ताह के दौरान गुंटूर तेजा मिर्च सात रुपए उछलकर राजधानी कृषि उपज मंडी में 125 रुपए प्रति किलो बिकने लगी है। इसी प्रकार वंडरहाट लालमिर्च में भी मजबूती दर्ज की गई है। गुंटूर पत्ता 52 रुपए प्रति किलो थोक में बेचा जा रहा है। कारोबारी लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि गुंटूर के कोल्ड स्टोरों में 32 लाख बोरी मिर्च का स्टॉक रह गया है, जो कि पिछले साल के मुकाबले लगभग आधा ही है। इस बीच आंध्र प्रदेश में मानसून की बारिश शुरू होने से वहां पर लालमिर्च की बिजाई की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। नई मिर्च की आवक करीब साढ़े तीन माह बाद होने की संभावना है।

डंगायच के अनुसार गुंटूर व आसपास की मंडियों में कोल्ड स्टोर्स से मिर्च की रोजाना लगभग 70 हजार बोरी की आमद हो रही है। तथा इतनी ही लालमिर्च प्रतिदिन बिक्री हो जाती है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में लालमिर्च के भाव तेज बने हुए हैं। कारोबारियों का कहना है कि कोल्ड स्टोर्स में लालमिर्च का स्टॉक कम होने तथा नई मिर्च आने में अभी तीन-चार माह का समय होने से भावों में मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1280,नमस्कार 1331, सारथी 1281 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 125, मिर्च 145, धनिया 125 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 725, मधुबाला लौंग675, पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।