नारियल महंगा होने से खोपरा पाउडर के भाव मजबूत

ड्राई फ्रूट मार्केट में 92 रुपए प्रति ग्राम बिक रही बेबी केसर

जयपुर, 2 मार्च। पानी का नारियल महंगा होने से इन दिनों खोपरा पाउडर की कीमतों में फिर से मजबूती बनी है। जयपुर मंडी में मंगल खोपरा पाउडर के भाव वर्तमान में 5650 रुपए, जबकि ओमशक्ति 5150 रुपए प्रति 25 किलो बेचा जा रहा है। ध्यान रहे बीते वर्ष नवंबर में मंगल खोपरा पाउडर के भाव 6300 रुपए तक पहुंच गए थे। डिमांड कमजोर होने से दो सप्ताह पूर्व यह 5300 रुपए प्रति 25 किलो बिक चुका है। खोपरा पाउडर में फिलहाल 350 रुपए का सुधार प्रति 25 किलो पर बताया जा रहा है। दूसरी ओर केसर की कीमतें निचले स्तर पर बनी हुई हैं। वर्तमान में ड्राई फ्रूट मार्केट में बेबी केसर 92 रुपए प्रति ग्राम बिकने की खबर है। इसी प्रकार छोटी इलायची 7 एमएम का भाव 50 रुपए और नीचे आकर 1550 रुपए प्रति किलो रह गया है। इस बीच वियतनाम में तेजी की खबरों से घरेलू बाजार में कालीमिर्च 20 रुपए उछलकर 380 से 420 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है।