वायदा एवं हाजिर बाजार में बिनौला खल के भाव गिरे

जयपुर, 10 जून एनसीडैक्स पर गिरावट के चलते स्थानीय हाजिर बाजार में बिनौला खल 50 रुपए टूट गई। जयपुर मंडी में बिनौला खल के हाजिर भाव 3600 से 3750 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। हाजिर बाजार में कमजोर रुख को देखते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया। परिणामस्वरूप वायदा कारोबार में गुरुवार को बिनौला खल के भाव एक रुपए नीचे आकर 2888 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। एनसीडैक्स में बिनौला खल जून डिलीवरी अनुबंध 0.03 फीसदी गिरावट के साथ 2888 रुपए प्रति क्विंटल में कारोबार हुआ। इस अनुबंध में 32480 लॉट के लिए व्यापार हुआ। इसी प्रकार बिनौला खल जुलाई अनुबंध चार रुपए यानी 0.13 प्रतिशत की मंदी के साथ 2978 रुपए प्रति क्विंटल पर कारोबार हुआ। इस बीच सरसों सीड में नरमी आने से सरसों खल प्लांट के भाव नीचे आ गए। स्टॉकिस्टों की बिकवाली से जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 7150 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमी। देश की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटकर आज 3.50 लाख बोरी की रही।