दाना मेथी का स्टॉक कम, दो सप्ताह में 400 रुपए की तेजी

बीकानेर मंडी में 3400 रुपए प्रति क्विंटल रहे लूज भाव

जयपुर, 1 अगस्त। कैरीओवर स्टॉक कम होने तथा डिमांड निकलने से स्थानीय थोक बाजार में दाना मेथी महंगी हो गई है। दो सप्ताह के अंतराल में शॉरटैक्स मेथी 400 रुपए उछलकर 3800 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई। इसी प्रकार बीकानेर एवं नोखा मंडी में लूज मेथी के भाव 3300 से 3400 रुपए प्रति क्विंटल पर तेज बोले जा रहे थे। उधर मध्य प्रदेश की जावरा एवं मंदसौर मंडी में करीब तीन हजार बोरी मेथी प्रतिदिन उतरने के समाचार हैं। इसी प्रकार बीकानेर एवं नोखा मंडी में भी मेथी की रोजाना लगभग इतनी आवक हो रही है। कारोबारी राजेन्द्र खंडेलवाल ने बताया कि इस बार राजस्थान में मेथी का उत्पादन काफी कम होने के आसार हैं। उधर उत्तर प्रदेश से मेथी की व्यापारिक मांग प्रारंभ हो गई है। राजस्थान में नई मेथी की आवक अप्रैल के आसपास होती है। इस बीच मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं के भाव 2060 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बने हुए थे। आटा, मैदा व सूजी में भी कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। दूसरी ओर बिकवाली दबाव के चलते सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4350 रुपए प्रति क्विंटल पर नरमी लिए हुए थी। भाव इस प्रकार रहे:-

अजवायन मधुबाला 140, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 475, पोहा-लाल गणेश 52, मधुबाला 54 रुपए प्रति किलो। मंगल खोपरा पाउडर 5000रुपए प्रति 25 किलो।आटा (50 किलो) नमस्कार 1261, सारथी 1171 रुपए जीएसटी पेड।बेसन (50 किलो) लकड़ाजी 3100, सारथी 2900 रुपए। अरावली 1500 रुपए प्रति 25 किलो। सरसों तेल- राघव 1540,कबीरा 1565, नेताजी 1535, ज्योति किरण 1490 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड-चंबल 1335, दीप ज्योति 1305, सुमन1300, नेताजी 1310 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड- नेताजी 1650,कबीरा 1675 रुपए प्रति 15 लीटर। देशी घी- कवासू 6750, कवासू गौरत्न 9900,महान 5130, श्रीसरस 4900, कृष्णा4980, गोकुल 4850, बिलौना 4800,डेयरी फ्रैश 4825, वंडर 4850 रुपए प्रति15 किलो। वनस्पति- अशोका (15 लीटर) 1015 रुपए। पशु आहार ग्वालाडायमंड 1800, महाराजा सुपर 1810,महाराजा मोहन भोग 1760, महाराजाराजभोग 1660 रुपए प्रति क्विंटल।