उत्पादन केन्द्रों पर 40 फीसदी घटी सरसों की दैनिक आवक

मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 7050 रुपए पहुंचे

जयपुर, 21 जून। उत्पादक मंडियों में इन दिनों सरसों की दैनिक आवक तकरीबन 40 फीसदी घट गई है। इसे देखते हुए सरसों सीड के भावों में फिर से मजबूती का रुख बना है। स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 250 रुपए उछलकर 7050 रुपए प्रति क्विंटल रह गई है। देश की उत्पादक मंडियों में सरसों सीड की दैनिक आवक आज लगभग सवा दो लाख बोरी बताई गई। समर्थन पाकर एगमार्क सरसों तेल के भाव भी उछल गए। हालांकि मूंगफली एवं सोयाबीन रिफाइंड तेल में 20 से 30 रुपए प्रति टिन की गिरावट दर्ज की गई है। बीते सप्ताह केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य तेलों की महंगाई रोकने के लिए पाम एवं सोया तेल के आयात टैरिफ में कमी की गई थी। जिससे खाने के तेलों में मामूली मंदी भी आई, लेकिन सरसों महंगी होने से सरसों तेल में फिर से मजबूती आ गई है। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारी तेजी चलने से सभी खाद्य तेलों में महंगाई की आग भड़क गई थी। इस बीच देशी घी में डिमांड आने से फिर से तेजी का रुख देखा जा रहा है। महान घी 6165 रुपए प्रति 15 किलो टिन पर मजबूती लिए हुए था।