देश में सरसों की दैनिक आवक घटकर सवा लाख बोरी

आयातकों की कमजोर बिकवाली से सीपीओ में उछाल

जयपुर, 4 मईकोविड-19 महामारी के कारण देश की उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटकर मंगलवार को करीब सवा लाख बोरी रह गई। हालांकि सरसों सीड में मामूली तेजी दर्ज की गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 7250 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूती लिए हुए थे। एगमार्क सरसों तेल में कोई उल्लेखनीय उतार चढ़ाव नहीं आया। गोयल प्रोटीन्स का ज्योति किरण सरसों कच्ची घाणी तेल 2500 रुपए प्रति 15 किलो पर स्थिरता लिए हुए था। मूंगफली रिफाइंड तेल भी मामूली दबा हुआ था। सरसों खल प्लांट के भाव 2750 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड पाम ऑयल (सीपीओ) महंगा हो गया। कच्चे तेल में आई तेजी तथा एक्सपोर्ट डिमांड बढ़ने से इंडोनेशिया में क्रूड पाम ऑयल के भाव 1120 डॉलर से बढ़कर 1230 डॉलर प्रति टन के आसपास पहुंच गए। विदेशों में आई भारी तेजी तथा आयातकों की बिकवाली कमजोर होने से कांडला पोर्ट पर सीपीओ के भाव भी बढ़ाकर बोले जा रहे थे।