कोरोना काल में 50 फीसदी बढ़ी सैंधा नमक की मांग

जयपुर, 8  जुलाई। कोरोना काल में सैंधा नमक (रॉक साल्ट) की बिक्री में करीब 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। चिकित्सकों की सलाह पर अब आम आदमी का फोकस भी समुद्री नमक से हटकर सैंधा नमक की ओर बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में साबुत सैंधा नमक 25 से 30 रुपए, जबकि पिसा हुआ ब्रांडेड सैंधा नमक होलसेल में 35 रुपए प्रति किलो पर उपलब्ध हो रहा है। हालांकि रिटेल में इसके भाव 50 से 70 रुपए प्रति किलो तक चल रहे हैं। सूरजपोल मंडी स्थित श्री ब्रांड सैंधा नमक के निर्माता महेश ठाकुरिया ने बताया कि इन दिनों हल्की क्वालिटी का ईरानी नमक भी बाजार में लाहोरी सैंधा नमक के साथ मिलाकर बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह इंडस्ट्रियल नमक है, जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। मूंदड़ा पोर्ट पर ईरानी नमक के भाव 12 से 14 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की कुछ मंडियों एवं राजस्थान के अलवर साइड के व्यापारी ईरानी नमक को लाहोरी नमक में मिलाकर बेचने का गोरखधंधा कर रहे हैं। इस बीच काला नमक के भावों में 5 से 10 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। वर्तमान में साबुत काला नमक 20 से 25 रुपए तथा पिसा हुआ ब्रांडेड काला नमक 30 रुपए प्रति किलो थोक में बिक रहा है। आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक चिकित्सकों के अनुसार सैंधा नमक ब्लड प्रैशर, कोलेस्ट्रॉल, थायरॉयड तथा हॉर्ट डिजीज आदि में स्वास्थ्य वर्धक है।