कोविड-19 के चलते किराना जिंसों में डिमांड नगण्य

होलसेल में 89 रुपए प्रति ग्राम बिक रही बेबी केसर

जयपुर, 25 अप्रैल। देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इसी कारण  विवाह समारोह भी लोगों की नाममात्र की उपस्थिति में सूक्ष्म रूप से संपन्न् हो रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन के चलते शादी समारोह में कुल 50 लोगों की संख्या ही सीमित किए जाने से स्थानीय किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में डिमांड लगभग नहीं के बराबर है। होलसेल में बेबी केसर (कश्मीरी केसर) के भाव वर्तमान में 89 रुपए प्रति एक ग्राम पर आ गए हैं। वरुण एंटरप्राइजेज के रवि अग्रवाल ने बताया कि वैसे भी गर्मियों में केसर की मांग अपेक्षित रूप से कम ही रहती है, फिर कोविड-19 के कारण आयोजन-प्रयोजन नाममात्र के रह गए हैं। परिणामस्वरूप केसर की डिमांड नगण्य बनी हुई है। हालांकि रिटेल में केसर 100 से 120 रुपए प्रति ग्राम तक बिकने की खबर है। इस साल ईरानी केसर के भाव 35 से 60 रुपए प्रति ग्राम पर मंदे बोले जा रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि जैसे ही डिमांड निकलेगी केसर की कीमतों में अच्छी तेजी संभावित है। ध्यान रहे पांच-सात वर्ष पूर्व केसर 300 रुपए प्रति ग्राम के आसपास बिक चुकी है। उधर ग्रामीण इलाकों में मंगल खोपरा पाउडर की लिवाली अच्छी होने से इसके भाव 5500 रुपए प्रति 25 किलो पर मजबूती लिए हुए हैं। इसी प्रकार ओमशक्ति खोपरा पाउडर 5100 रुपए के आसपास बिकने के समाचार हैं। गोला 192 रुपए प्रति किलो जीएसटी अलग पर लगभग स्थिर बना हुआ है। किशमिश में भी कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं है। इसके थोक भाव 210 से 260 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं।