खाद्य तेल व घी में ग्राहकी नगण्य, सरसों 50 रुपए उछली

बिक्री नहीं होने से वनस्पति प्लांटों में उत्पादन 75 फीसदी घटा

जयपुर, 26 अक्टूबर। बाजारों में दिवाली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मगर खाने के तेलों एवं घी में ग्राहकी अभी नहीं निकली है। वनस्पति घी की बिक्री नगण्य है। हालात ये हैं कि प्रदेश के वनस्पति प्लांटों में घी का उत्पादन घटकर 25 फीसदी से भी कम रह गया है। उधर कांडला पोर्ट पर क्रूड पाम ऑयल दो सप्ताह के अंतराल में 300 रुपए मंदा होकर वर्तमान में 5650 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। वायदा बाजार भी निरंतर टूट रहा है। अलबत्ता सरसों सीड फिर से सुधरने लगी है। तेल मिलों की ताजा लिवाली आने से सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन दो दिन में 50 रुपए की मजबूती लेकर वर्तमान में 4375 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। मानसरोवर स्थित मित्तल ट्रेडिंग कंपनी के विनोद मित्तल ने बताया कि यद्दपि खाद्य तेलों में दिवाली की पूछ परख शुरू हो गई है, लेकिन अपेक्षित डिमांड नहीं है। ब्रांडेड देशी घी में भी उपभोक्ता मांग नहीं के बराबर है। इस बीच राज्य की उत्पादक मंडियों में नई मूंगफली की आवक निरंतर बढ़ रही है। मूंगफली एवं सोयाबीन रिफाइंड में कोई उल्लेखनीय उतार चढ़ाव नहीं आया।