वनस्पति घी की मांग 80 फीसदी घटी

मांग घटने से मूंगफली 300 रुपए नरम

जयपुर, 12 जनवरी। क्रूड पाम ऑयल के भावों में मामूली सुधार होने से वनस्पति घी पिछले दिनों मंदा होकर फिर से करीब दो रुपए प्रति लीटर मजबूत हुआ है। हालांकि वनस्पति में ग्राहकी नहीं के बराबर है। विजय सॉल्वेक्स लिमिटेड के विपणन अधिकारी महेश माखीजा ने बताया कि इन दिनों वनस्पति घी की डिमांड 15 से 20 फीसदी रह गई है। वर्तमान में वनस्पति घी के भाव 875 रुपए प्रति 15 लीटर वैट पेड बोले जा रहे हैं। इस बीच कमजोर मांग के चलते मूंगफली में करीब 300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। कारोबारी के.जी. झालानी के अनुसार राजधानी कृषि उपज मंडी में लूज मूंगफली शनिवार को 3600 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बेची जा रही थी। हालांकि मूंगफली फिल्टर एवं रिफाइंड तेल के भावों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। अलबत्ता सोयाबीन रिफाइंड 10 से 15 रुपए प्रति टिन की मजबूती लेकर बंद हुआ। उधर सरसों सीड के भाव फिलहाल दबे हुए हैं। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4080 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बोली जा रही है। देशी घी में ग्राहकी फिर से कमजोर हो गई है। ब्रांडेड देशी घी ऊंचे भावों से दो रुपए प्रति किलो टूट गया है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी महान 5400, श्रीसरस 5075,कृष्णा 5370, गोकुल 5150, इंडाना5100, बिलौना 5175, डेयरी फ्रैश5250, वंडर 5200, बाबा (काऊ) 5175, बाबा (बफेलो) 5025 रुपए प्रति15 किलो। वनस्पति अशोका (15 लीटर) 875 रुपए। सरसों तेल ज्योति किरण1430, राघव 1470, कबीरा 1500,नेताजी 1475, पवन 1420 रुपए।तिल्ली तेल- कबीरा 3600 रुपए प्रति 15 किलो। सोयाबीन रिफाइंड चंबल1350, दीपज्योति 1310, पवन 1295,नेताजी 1305 रुपए प्रति 15 किलो।मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1690 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंडनेताजी 1770, कबीरा 1800 रुपए प्रति15 लीटर।