मांग कमजोर, देशी घी के भाव निचले स्तर पर

जयपुर, 4 मई। देशी घी कीमतें इन दिनों निचले स्तर पर आ गई हैं। लॉकडाउन के चलते टिनों में घी की डिमांड 10 फीसदी भी नहीं है। लिहाजा कंपनियां भाव घटाकर घी बेच रही हैं। कृष्णा घी 375 रुपए, धौलपुर फ्रैश 367 रुपए, मधुसूदन 360 रुपए तथा पारस घी 345 रुपए प्रति किलो थोक में बिक रहा है। ब्रोकर दिनेश जाजू ने बताया कि वर्तमान में पारस घी का भाव 5200 रुपए प्रति 15 किलो से भी नीचे चला गया है। इसी प्रकार कृष्णा के भाव थोक में 5625 रुपए प्रति 15 किलो टिन में व्यापार हो रहा है। जाजू के अनुसार इन भावों पर भी बाजार में बिक्री नहीं है। अलबत्ता एक लीटर स्मॉल पैकिंग में ही देशी घी की मांग बनी हुई है। भाव काफी नीचे आने के बावजूद कई रिटेल काउंटर ब्रांडेड घी की अधिक कीमत वसूल रहे हैं। आपको बता दें, कंपनियों के पास घी का लगातार स्टॉक हो रहा है। ऐसी स्थिति में भी सरस एवं अमूल घी के भाव नहीं घट रहे हैं। कीमतें लगातार गिरने के बावजूद कोपरेटिव डेयरियों का घी उपभोक्ता को महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है।