उपभोक्ता मांग नहीं, देशी घी 150 रुपए प्रति टिन सस्ता

 

जयपुर, 9 जुलाई। उपभोक्ता मांग नहीं होने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते स्थानीय डेयरी उत्पाद बाजार में देशी घी सस्ता हो गया है। एक सप्ताह के दौरान ब्रांडेड घी के भावों में करीब 150 रुपए प्रति टिन की गिरावट दर्ज की गई है। भोलेबाबा फूड्स का कृष्णा घी थोक में 6225 रुपए प्रति 15 किलो बोला जा रहा है। गौरतलब है कि घी में ऊंचे भावों से करीब 200 रुपए प्रति टिन की गिरावट आ गई है। ब्रोकर दिनेश जाजू के अनुसार फिलहाल ग्राहकी का अभाव होने से घी में सुस्ती का माहौल बना हुआ है। उधर सरसों सीड में आज और मंदी आ गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव यहां 4040 रुपए प्रति क्विंटल पर दबे हुए थे। मूंगफली एवं सोयाबीन रिफाइंड के भाव भी नरमी लेकर बंद हुए। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 425 रुपए प्रति लीटर। महान 6360, श्रीसरस 5925, कृष्णा6225, गोकुल 5900, इंडाना 5500,बिलौना 6050, डेयरी फ्रैश 5900, बाबा(काऊ) 5900, बाबा (बफेलो) 5800रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका(15 लीटर) 850 रुपए। सरसों तेलज्योति किरण 1390, कबीरा 1440,नेताजी 1420, पवन 1380 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1360,दीपज्योति 1315, पवन 1320, नेताजी1320 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1840 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1990, कबीरा 2010 रुपए प्रति 15लीटर।