चार दिन में 400 रुपए महंगा हुआ धनिया

उत्पादन केन्द्रों पर बिजाई घटने के आसार

जयपुर, 15 नवंबर। राज्य की उत्पादक मंडियों में इन दिनों धनिये की दैनिक आवक घटकर वर्तमान में 10 हजार बोरी के आसपास रह गई है। यही कारण है कि धनिये की कीमतों में और इजाफा हुआ है। धनिया कोटा बादामी मशीनक्लीन चार दिन के अंतराल में 400 रुपए उछलकर 6300 रुपए तथा ईगल क्वालिटी 6600 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। राजधानी कृषि उपज मंडी में ब्रोकर प्रमोद मेड़तवाल ने बताया कि इस बार गुजरात में धनिये की बिजाई 50 फीसदी होने की संभावना है। राजस्थान व मध्य प्रदेश में भी धनिये की बुआई 10 से 20 प्रतिशत कम रहेगी। इसे देखते हुए धनिये की कीमतों में मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। नया धनिया फरवरी के आसपास आ जाता है। जानकारों के मुताबिक तापमान में हाल ही में आई कमी के बाद मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में धनिये की बिजाई में मामूली तेजी आई है। गुजरात कृषि विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वहां अभी तक मात्र 300 हैक्टेयर क्षेत्र में ही धनिया बोया गया है। यही कारण है कि उत्पादन केन्द्रों पर इन दिनों धनिये की आमद घटी है। रामगंजमंडी में वर्तमान में पांच हजार बोरी धनिया उतरने के समाचार हैं। इसी प्रकार बारां तीन हजार तथा कोटा मंडी में दो हजार बोरी धनिये की प्रतिदिन आमद हो रही है। इन सभी कारणों को देखते हुए धनिये में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं।