दिवाली की ग्राहकी निकली, फूल मखाना 50 रुपए तेज

ड्राई फ्रूट मार्केट में बालभोग फूल मखाना 650 रुपए प्रति किलो  

जयपुर, 22 अक्टूबर। नीचे भावों पर स्टॉकिस्टों की मांग निकलने तथा स्नैक्स कंपनियों की डिमांड आने से स्थानीय थोक मंडियों में फूल मखाने के भाव उछल गए हैं। वर्तमान में एवरेज क्वालिटी का फूल मखाना 40 से 50 रुपए प्रति किलो महंगा हो गया है। स्थानीय ड्राई फ्रूट मार्केट में फिलहाल बालभोग फूल मखाने के भाव 650 रुपए प्रति किलो पर मजबूत बोले जा रहे हैं। एवरेज क्वालिटी का फूल मखाना 600 से 700 रुपए तथा बेस्ट क्वालिटी का फूल मखाना 700 से 900 रुपए प्रति किलो थोक में बेचा जा रहा है। दीनानाथ की गली स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट में कारोबारी हंसराज अग्रवाल ने बताया कि मखाने का उत्पादन इस साल बिहार के तालाबों में गत वर्ष के मुकाबले काफी कम हुआ है। इस बार बढ़िया किस्म का मखाना कम मिल रहा है। हंसराज ने कहा कि फूल मखाने में दिवाली की मांग भी निरंतर बनी हुई है। परिणामस्वरूप भावों में मंदी के आसार नहीं हैं। उधर सहारनपुर, मेरठ, गोरखपुर एवं लखनऊ आदि स्टेशनों पर फूल मखाने का स्टॉक कम होने तथा डिमांड लगातार बनी रहने से भावों में तेजी का रुख बना हुआ है। लिहाजा कहा जा सकता है कि नवंबर माह में फूल मखाना 50 से 75 रुपए प्रति किलो और महंगा हो सकता है। जानकारों का कहना है कि बिहार के दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, गुलाब बाग, हरिश्चन्द्रपुर तथा फोरबिसगंज आदि मंडियों में वहां के स्टॉकिस्ट माल पकड़ने लगे हैं।