कमजोर लिवाली से 50 रुपए टूटा डीओआरबी

सरसों सीड महंगी होने से खल में 100 रुपए का उछाल

जयपुर, 6 मई। पशु पालकों की डिमांड कमजोर होने से स्थानीय कैटलफीड मार्केट में डीऑयल्ड राइसब्रान (डीओआरबी) में नरमी का रुख रहा। वर्तमान में यूपी एक्स मिल डीओआरबी 50 रुपए मंदा होकर 900 से 930 रुपए प्रति क्विंटल बिकने की खबर है। इसी प्रकार डीओआरबी एफओआर सीकर क्वालिटी 1000 से 1080 रुपए प्रति क्विंटल पर 50 रुपए दबा हुआ है। बाबा ब्रोकर्स के भीमसेन बंसल ने बताया कि राइसब्रान में अच्छी तेजी दर्ज की गई है। एक माह के दौरान 14 से 16 प्रतिशत वाले राइसब्रान के भाव 1900 से 2200 रुपए प्रति क्विंटल जयपुर पहुंच बोले जा रहे हैं। दूसरी ओर बिनौला खल के भाव काफी नीचे आ गए हैं। जयपुर मंडी में गुरुवार को बिनौला खल 3200 से 3450 रुपए प्रति क्विंटल पर दबी हुई थी। हालांकि बिनौला में मंदी नहीं आ सकी है। लिहाजा कहा जा सकता है कि बिनौला खल में लंबी गिरावट के आसार नहीं हैं। इस बीच सरसों सीड महंगी होने से सरसों खल प्लांट के भाव 100 रुपए उछलकर 2850 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 100 रुपए सुधरकर 7425 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई।