राइस मिलों में उत्पादन घटने से डीओआरबी में उछाल

जयपुर, 30 मार्च। हरियाणा, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश की राइस मिलों में उत्पादन घटने से डीऑयल्ड राइसब्रान (डीओआरबी) के भावों में इन दिनों एकतरफा तेजी दर्ज की गई है। एक माह के दौरान जयपुर मंडी में डीओआरबी 150 रुपए उछलकर वर्तमान में 1250 से 1260 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया है। नेहा ब्रोकर एजेंसी के रमेश जैन ने बताया कि कैटलफीड बनाने वाले प्लांटों की निरंतर लिवाली के चलते अप्रैल में इसके भाव 100 रुपए प्रति क्विंटल और उछल सकते हैं। ज्ञात रहे लगातार तेजी बनी रहने से कैटलफीड इकाईयां भी गत दिनों डीओआरबी का पर्याप्त स्टॉक नहीं कर पाईं। डीओआरबी की 70 फीसदी खपत पशु आहार कारखानों में होती है। शेष डीओआरबी पौल्ट्री फीड में काम आता है। एक अनुमान के अनुसार राजस्थान में प्रति माह करीब 20 हजार टन डीओआरबी की जरूरत होती है। इस साल उत्पादन कम होने से डीओआरबी के भाव दो-तीन माह में ही 1400 रुपए प्रति क्विंटल होने का अनुमान है। वर्तमान में सोया डीओसी 32400 रुपए प्रति टन तथा सोयाबीन छिलका के भाव 1825 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। भाव इस प्रकार रहे:-

पशु आहार ग्वाला डायमंड 1850,महाराजा सुपर 1925, महाराजा मोहनभोग 1875, महाराजा राजभोग 1775,आशीर्वाद गोल्ड 1850, एस्सार डेयरीस्पेशल 2000 रुपए प्रति क्विंटल। आटा(50 किलो) संस्कार 1240, नमस्कार1340, सारथी 1241 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो) लकड़ाजी 2800,सारथी 2700 रुपए। संस्कार 1375,अरावली 1400 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन 180, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 585, मधुबाला लौंग 675, पोहा लाल गणेश 46,मधुबाला 47 रुपए प्रति किलो।