कारोबार नगण्य, कृषि जिंसों में गिरावट जारी

बिकवाली दबाव से ग्वार गम 300 रुपए टूटा

जयपुर, 26 अगस्त। कृषि जिंसों में इन दिनों निरंतर गिरावट का रुख बना हुआ है। बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है तथा कारोबार नहीं के बराबर है। ऐसी स्थिति में चना, काबली चना, मेथी, ग्वार, ग्वार गम, बिनौला खल, चना चूरी, चना छिलका तथा गेहूं दड़ा में मंदे का रुख बताया जा रहा है। स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 4-5 दिन के अंतराल में 300 रुपए टूट गया है। इसके भाव सोमवार को 8350 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। इसी प्रकार ग्वार सीड जोधपुर डिलीवरी 4200 से 4250 रुपए प्रति क्विंटल पर नरमी लेकर बंद हुई। मिल डिलीवरी काला चना 4300 रुपए तथा मीडियम चना दाल के भाव 4925 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बोले जा रहे थे। काबली चने में भी नरमी का रुख रहा।

इस बीच पाम तेल में ड्यूटी बढ़ाने की अफवाह के चलते वनस्पति मिलों ने वनस्पति घी की 872 रुपए प्रति 15 लीटर पर सेल बंद कर दी। यह जानकारी विजय सॉल्वेक्स लिमिटेड के राज्य के विपणन अधिकारी महेश माखीजा ने दी। दूसरी ओर ब्रांडेड देशी घी में मजबूती जारी रही। भोलेबाबा फूड्स का कृष्णा घी थोक में 6480 रुपए प्रति 15 किलो बिक गया। इसमें 30 रुपए प्रति टिन की तेजी दर्ज की गई। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 405 रुपए प्रति लीटर। महान 6750, श्रीसरस 6025, कृष्णा6480, गोकुल 6100, इंडाना 5700,बिलौना 6150, डेयरी फ्रैश 6100, बाबा(काऊ) 6100, बाबा (बफेलो) 6050रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका(15 लीटर) 872 रुपए। सरसों तेलज्योति किरण 1410, कबीरा 1450,नेताजी 1430, पवन 1390 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1380,दीपज्योति 1305, पवन 1300, नेताजी1320 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1820 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1950, कबीरा 1970 रुपए प्रति 15लीटर।