ड्राई फ्रूट मार्केट बंद, राजधानी मंडी से बिक्री की अनुमति मांगी

जयपुर, 19 अप्रैल। जयपुर किराना एंड ड्राई फ्रूट कमेटी ने राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेडा में ड्राई फ्रूट एवं अन्य जिंसों को बिक्री करने की इजाजत मांगी है। कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद राय अग्रवाल ने मंडी सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि चारदीवारी में कर्फ्यू के चलते दीनानाथ की गली स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट बंद चल रहा है। ऐसी स्थिति में व्यापारियों को राजधानी मंडी से सीमित समय के लिए व्यापार करने की छूट प्रदान की जावे। गौरतलब है कि व्यापारी दीनानाथ की गली से अपना माल निकाल कर कूकरखेड़ा मंडी ले जा रहे हैं, जिसे मंडी गेट पर ही रोका जा रहा है। कमेटी ने सरकार से अनुरोध किया है कि ऐसी विषम परिस्थितियों में मंडी प्रशासन को व्यापारियों का सहयोग करना चाहिए। ध्यान रहे वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी पावर) बढ़ाने के लिए मुनक्का, किशमिश, अंजीर, अखरोट, दालचीनी, बादाम, कालीमिर्च एवं लौग आदि वस्तुओं की बाजार में डिमांड अधिक है। यदि इन आइटमों की बाजार में उपलब्धता घट गई तो कीमतें आसमान पर पहुंच सकती हैं।