कच्चे माल की कमी से सरिया 5000 रुपए प्रति टन उछला

इंगट एवं बिलट के भाव 48500 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग

जयपुर, 4 अक्टूबर। कच्चे माल की आपूर्ति घटने से इन दिनों लोहा-इस्पात के भावों में भारी उछाल देखा जा रहा है। चीन एवं अन्य देशों में पिग तथा स्पाँज आयरन के भाव बढ़ने से यहां कच्चे माल की भारी किल्लत बनी हुई है। यही कारण रहा कि इंगट, बिलट एवं स्पाँज आयरन में पांच दिन के अंतराल में 5000 रुपए प्रति टन की मजबूती दर्ज की गई है। स्थानीय लोहा मंडी में सोमवार को इंगट एवं बिलट 48500 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग में व्यापार हुआ। इसी प्रकार स्पाँज आयरन के भाव भी 39000 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग पर तेज बोले जा रहे थे। जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुकिंग बढ़ जाने से स्पाँज आयरन काफी महंगा हो गया है। नई एवं पुरानी स्क्रैप में भी जोरदार उछाल आ गया। इसे देखते हुए उत्तर भारत की कंपनियों ने सरिया के भाव लगभग 5000 रुपए प्रति टन तक बढ़ा दिए। गौरतलब है कि चीन में अधिकांश अलौह धातुओं में बिजली की किल्लत के चलते कच्चे मालों में भारी तेजी आ गई है। टी आयरन एवं गर्डर में इसी अनुपात में मजबूती दर्ज की गई। प्रीमियर, कृष्णा, जैमिनी एवं शर्मा सरिया के भावों जोरदार उछाल बताया गया।