एक्सपोर्ट डिमांड से ग्वार गम 400 रुपए तेज

4375 रुपए बिकी जोधपुर डिलीवरी ग्वार सीड

जयपुर, 4 अगस्त। सट्‌टा प्रवृति के चलते इन दिनों ग्वार व ग्वार गम में फिर से तेजी का रुख बना है। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम तीन दिन के अंतराल में 400 रुपए उछलकर 9550 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा। इसी प्रकार ग्वार सीड जोधपुर डिलीवरी बीकानेर लाइन 200 रुपए की बढ़त के साथ 4300 से 4375 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई। कारोबारी राजेश घीया ने बताया कि सटोरिया गतिविधियों के कारण ग्वार में मजबूती देखी जा रही है। जानकारों के मुताबिक निर्यात मांग निकलने तथा बिजाई कम होने से ग्वार व ग्वार गम में तेजी बनी है। ग्वार गम का निर्यात मुख्य रूप से अमेरिका, चीन, जापान, इंडोनेशिया, मिस्र, ओमान, ब्राजील, पोलैंड, फ्रांस एवं पुर्तगाल आदि देशों को होता है। एपीडा के मुताबिक वर्ष 2018-19 के दौरान 1 लाख 34 हजार 790 टन ग्वार गम का निर्यात हुआ। राजस्थान एवं हरियाणा में ग्वार की बिजाई हो चुकी है, जो कि पिछले साल की तुलना में कम बताई जा रही है। फसल कमजोर बताकर ही सटोरिये ग्वार व ग्वार गम के भावों को निरंतर तेज कर रहे हैं। नई ग्वार अक्टूबर के आसपास आने की संभावना है।