एक सप्ताह में दाना मेथी 200 रुपए प्रति क्विंटल महंगी

डोमेस्टिक एवं एक्सपोर्ट डिमांड के चलते मेथी में और तेजी के आसार

जयपुर, 10 अक्टूबर। स्वास्थ्य रखने में मददगार दाना मेथी की कीमतें इन दिनों फिर से उछाल पर हैं। हाई बीपी एवं डायबिटीज में दाना मेथी का प्रयोग बहुत लाभकारी माना गया है। इसके सेवन करने से जोड़ों के दर्द में भी आराम मिलता है। उपभोक्ता मांग निकलने से पिछले एक सप्ताह के दौरान दाना मेथी के भाव 200 रुपए प्रति क्विंटल उछल गए हैं। स्टॉकिस्टों की लिवाली से जयपुर मंडी में सोमवार को दाना मेथी शॉरटैक्स के भाव 5600 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। बीकानेर स्थित डबल कैरी दाना मेथी के निर्माता बबलू भाई ने बताया कि डोमेस्टिक एवं एक्सपोर्ट डिमांड के चलते मेथी में और तेजी के आसार बन सकते हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा स्थित ब्रोकर लोकेश खंडेलवाल ने कहा कि कैटलफीड वालों की लिवाली के कारण चालू माह के अंतिम सप्ताह में दाना मेथी की कीमतें 6000 रुपए प्रति क्विंटल को पार कर सकती हैं। गौरतलब है कि देश में राजस्थान और गुजरात सर्वाधिक मेथी उत्पादन करने वाले प्रमुख राज्य हैं। करीब 80 प्रतिशत से ज्यादा मेथी की पैदावार तो अकेले राजस्थान में होती है। मेथी की फसल मुख्य रूप से रबी मौसम में की जाती है। दक्षिण भारत में इसकी खेती बारिश के मौसम में की जाती है। भारत में मेथी की कई किस्में पाई जाती हैं।