त्योहारी मांग से मूंगफली तेल 100 रुपए प्रति टिन तेज

देशी घी के मुहूर्त सौदे धनतेरस पर भी

जयपुर, 4 नवंबर। त्योहारी डिमांड निकलने तथा मूंगफली के भाव बढ़ने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में मूंगफली तेल एक सप्ताह के दौरान 100 रुपए प्रति टिन महंगा हो गया। मांग आने से सोयाबीन रिफाइंड में भी मामूली तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर बिकवाली दबाव के चलते सरसों सीड और टूट गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4250 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमी। जयपुर डिलीवरी सरसों तेल 870 रुपए से घटकर वर्तमान में 835 रुपए प्रति 10 किलो बिकने से भी सरसों सीड में गिरावट को बल मिला। इस बीच ब्रांडेड देशी घी में ग्राहकी अपेक्षाकृत कमजोर रही। कृष्णा मार्केटिंग के मोहन झालानी ने बताया कि सरसों तेल के मुकाबले इन दिनों सोयाबीन रिफाइंड की ग्राहकी अच्छी चल रही है। देशी घी के मुहूर्त सौदे यूं तो दिवाली पर ही होने के समाचार हैं, लेकिन कुछ कंपनियां धनतेरस पर भी नए सौदों के लिए भाव देती हैं। वर्तमान में घी की बिक्री नगण्य है।