फैस्टिव डिमांड से खोपरा पाउडर, गोला एवं कालीमिर्च में उछाल

मांग आने से 5150 रुपए प्रति 25 किलो पहुंचा मंगल खोपरा बुरादा

जयपुर, 26 अक्टूबर। दिवाली की फैस्टिव डिमांड को देखते हुए इन दिनों किराना एवं ड्राई फ्रूट जिंसों में मजबूती दर्ज की गई है। नारियल के भाव उछलने से खोपरा बुरादा 150 रुपए और महंगा हो गया है। मंगल खोपरा पाउडर के भाव वर्तमान में 5100 से 5150 रुपए प्रति 25 किलो पहुंच गए हैं। इसी प्रकार गोला दीपा ब्रांड 230 रुपए प्रति किलो जीएसटी पेड पर मजबूत बोला जा रहा है। दीनानाथ की गली स्थित वरुण एंटरप्राईजेज के रवि अग्रवाल ने बताया कि हालांकि वर्तमान में बेबी केसर के भाव 109 रुपए प्रति ग्राम चल रहे हैं। मगर मांग आने से इसमें शीघ्र ही तेजी के आसार बन सकते हैं। कालीमिर्च एक माह के दौरान 100 रुपए महंगी हो गई है। डायमंड कालीमिर्च मंगलवार को 550 रुपए प्रति किलो होलसेल में बिक गई। रिटेलर्स की लिवाली से लौंग 25 रुपए महंगी हो गई। उत्सव ब्रांड लौंग के भाव 725 से 750 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे थे। दूसरी ओर किशमिश एवं छोटी इलायची में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। गायत्री ब्रांड 7 एमएम छोटी इलायची के भाव 1150 रुपए प्रति किलो पर लगभग स्थिर बने हुए थे। किशमिश भी 225 से 300 रुपए प्रति किलो पर स्टैँड थी। इस बीच बड़ी इलायची यानी डोडा के भाव मजबूती लिए हुए हैं। गंगटोक लाइन से ऊंचे पड़ते की बड़ी इलायची आने से दिल्ली में कारोबारी भाव बढ़ाकर बोलने लगे हैं तथा उत्पादक क्षेत्रों में मौसम खराब होने से वहां पर मंडियों में माल को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए बड़ी इलायची में मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। वर्तमान में डोडा की कीमतें 750 से 850 रुपए प्रति किलो तक बोली जा रही हैं।