स्टॉकिस्टों की लिवाली से लहसुन 10 रुपए प्रति किलो महंगा

मध्य प्रदेश की मंडियां बंद, राजस्थान में 25 हजार बोरी की आवक

जयपुर, 14 अप्रैल। फसल में उतारा कम बैठने से लहसुन की कीमतें इस वर्ष भी तेज ही रहेंगी। हालांकि देश में इस साल लहसुन की पैदावार गत वर्ष के मुकाबले 40 से 50 फीसदी अधिक है। जयपुर मंडी में बेस्ट लहसुन वर्तमान में 60 से 75 रुपए, मोटा लड्‌डू 40 से 50 रुपए तथा एवरेज लहसुन के भाव 30 से 35 रुपए प्रति किलो होलसेन में चल रहे हैं। रिटेल में लहसुन की कीमतें 70 से 140 रुपए प्रति किलो तक बोली जा रही हैं। राजस्थान की कोटा, बारां, प्रतापगढ़, निम्बाहेड़ा आदि छोटी मंडियां मिलाकर 25 हजार बोरी लहसुन प्रतिदिन आ रहा है। मध्य प्रदेश में मंडियां फिलहाल पांच दिन के लिए बंद हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित राधेश्याम चेतनदास के उमेश खत्री ने बताया कि हालांकि इन दिनों लहसुन में उपभोक्ता मांग कमजोर है, लेकिन स्टॉकिस्टों की डिमांड बरकरार है। खत्री ने कहा कि तीन माह बाद लहसुन के भाव 25 फीसदी और उछल सकते हैं। बेस्ट लहसुन में बीते एक सप्ताह के दौरान 10 रुपए प्रति किलो की मजबूती दर्ज की गई है।