चार दिन में पांच रुपए प्रति किलो महंगा हुआ लहसुन

इस साल पैदावार कम होने से और बढ़ सकती हैं कीमतें

जयपुर 14 मार्च। स्टॉकिस्टों की मांग निकलने से लहसुन में तेजी का का रुख प्रारंभ हो गया है। पैदावार घटने से चार-पांच दिन के अंतराल में लहुसन की कीमतें पांच रुपए प्रति किलो तक उछल गई हैं। जयपुर मंडी में थोक लहसुन के भाव 25 से 35 रुपए प्रति किलो क्वालिटी अनुसार बोले जा रहे हैं। हालांकि रिटेल में लहसुन 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक बेचा जा रहा है। राजधानी कृषि उपज मंडी में प्रमुख कारोबारी राधेश्याम चेतनदास के उमेश खत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश की नीमच, मंदसौर एवं इंदौर आदि मंडियों में इन दिनों 70 हजार बोरी नया लहसुन प्रतिदिन आ रहा है। वहां पर देशी लहसुन के लूज भाव 15 से 30 रुपए तथा ऊटी क्वालिटी लहसुन 25 से 45 रुपए प्रति किलो बिकने के समाचार हैं। नए लहसुन में 25 फीसदी तक नमी बताई जा रही है। इधर राजस्थान की कोटा व झालावाड़ बैल्ट में 5 हजार बोरी नए लहसुन की दैनिक आवक हो रही है। खत्री के अनुसार राजस्थान की मंडियों में करीब दो सप्ताह बाद आवक दबाव बनने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पिछले दो साल से लहसुन की कीमतें काफी नीचे चल रहीं थी, जिससे किसान को अपनी लागत भी नहीं मिल पाई। इस साल लहसुन की पैदावार करीब 35 फीसदी कमजोर होने से इसकी कीमतों में जोरदार तेजी बनने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जानकार बताते हैं कि पिछले साल सुपर क्वालिटी लहसुन 25 से 30 रुपए प्रति किलो तक बिका था, जो कि इस बार 60 से 70 रुपए प्रति किलो तक थोक में बिकना संभावित है।