खुदरा में 200 रुपए प्रति किलो पहुंचा लहसुन

कोरोनाकाल में बिक्री बढ़ने से और तेजी के आसार

जयपुर, 19 अगस्त। लहसुन की कीमतों में एक बार फिर से तेजी का रुख देखा जा रहा है। जयपुर मंडी में बुधवार को लहसुन के होलसेल भाव 80 से 110 रुपए प्रति किलो पहुंच गए। रिटेल में लहसुन क्वालिटी वाइज 160 से 200 रुपए प्रति किलो तक बेचा जा रहा है। एक सप्ताह के अंतराल में लहसुन के भावों में करीब 10 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। राजधानी कृषि उपज मंडी में बद्रीनारायण माधोलाल के राम डंगायच ने बताया कि बांग्लादेश के लिए निर्यात मांग निकलने तथा कोरोनाकाल में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इसकी बिक्री बढ़ जाने से लहसुन में निरंतर तेजी आ रही है। मध्य प्रदेश की उत्पादक मंडियों में प्रतिदिन एक लाख बोरी लहसुन की आवक होने के समाचार हैं। इसी प्रकार कोटा मंडी में रोजाना 15 हजार बोरी लहसुन उतर रहा है। कोटा में लहसुन के थोक भाव 60 से 115 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। डंगायच ने कहा कि डिमांड को देखते हुए लहसुन में मंदी के आसार नहीं हैं।