उपभोक्ता मांग नहीं, घी 50 रुपए और सस्ता

राजधानी मंडी में आई 8 हजार बोरी नई मूंगफली

जयपुर, 6 अक्टूबर। पितृ पक्ष समाप्ति की ओर है। नवरात्रा एवं दशहरा जैसे त्योहार सामने हैं, लेकिन घी की डिमांड नहीं के बराबर है। यही कारण है कि दो-तीन दिन के अंतराल में देशी घी 50 रुपए प्रति टिन और सस्ता हो गया। भोलेबाबा फूड्स का कृष्णा घी थोक में 4980 रुपए प्रति 15 किलो बिका। उधर राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा में 8 हजार बोरी नई मूंगफली आई। इसके लूज भाव 3700 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। इस बीच बी.बी. डेयरी प्रॉडक्ट्स ने बाबा काऊ घी राज्य में बिक्री के लिए जारी किया है। कारोबारी रितेश मूंदड़ा ने बताया कि वर्तमान में देशी घी में ग्राहकी का अभाव होने से व्यापारियों में निराशा का माहौल है। इसी प्रकार वनस्पति घी में उपभोक्ता मांग सुस्त बनी हुई है। अशोका वनस्पति 990 रुपए प्रति टिन पर लगभग स्थिर पड़ा हुआ है। सरसों सीड 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव और नीचे आकर 4250 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। सूरजपोल मंडी में नए गुड़ की आवक बढ़ने लगी है। महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रा में गुड़ की आवक बढ़ जाएगी। आज मंडी में तीन ट्रक नए गुड़ की आवक हुई।