मजबूत अर्थव्यवस्था से देश में कारोबारी माहौल बना है: अरूण चतुर्वेदी

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा ने गिनाई उपलब्धियां

जयपुर, 26 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के चार सालों में 50 ऐसे कार्य हुए हैं, जो एतिहासिक हैं। सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर अन्त्योदय का लक्ष्य ही मोदी सरकार की प्राथमिकता है। मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. अरुण चतुर्वेदी ने यहां शनिवार को पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि मोदी भाई के नेतृत्व में आजादी के बाद पहली बार केन्द्र सरकार देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं तक पहुंची है।

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 12 करोड़ से ज्यादा सॉयल हैल्थ कार्ड वितरित किए। 10 करोड़ किसानों तक फसल बीमा पहुंचाया। पीएम सहज बिजली हर घर योजना से किसानों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है। सरकार 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में कार्य कर रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत का डेढ़ गुना करने का फैसला लिया गया है। सरकार स्वयं जनता के पास पहुंच रही है। स्वच्छ भारत मिशन से ग्रामीण स्वच्छता का दायरा 40 से बढ़ाकर 80 प्रतिशत से अधिक हो गया है। अब तक साढ़े सात करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण हो चुका है।

उन्होंने कहा कि मजबूत अर्थव्यवस्था से देश में कारोबारी माहौल बना है। सरकार ने स्वतंत्रता के बाद का सबसे बड़ा टैक्स सुधार जीएसटी के रूप में किया। यद्यपि सरकार यह दावा कर रही है कि जीएसटी से बेहतर कारोबारी माहौल बना है, लेकिन देश की मंडियों में अभी तक सुचारू कामकाज शुरू नहीं हो पाया है। कारोबार नहीं होने से 90 फीसदी कारोबारी बेकार बैठे हैं। प्रैस कॉन्फ्रेस में प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन, जयपुर देहात अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनंद शर्मा, मीडिया विभाग प्रमुख पिंकेश पोरवाल एवं अनुसूचित जन जाति मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर मीणा भी डायस पर मौजूद थे।