कोरोना के बीच अच्छी खबर, देश की मंडियों में ढाई लाख बोरी सरसों की आवक

जयपुर, 15 अप्रैल। कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच देश की उत्पादक मंडियों में आज 2.50 लाख बोरी सरसों की आवक हुई। राजस्थान में 1.50 लाख बोरी सरसों विभिन्न मंडियों में उतरी तथा ऑक्शन हुआ। मरुधर ट्रेडिंग एजेंसी के अनिल चतर ने बताया कि मंडियों में लूज सरसों 4000 से 4050 रुपए प्रति क्विंटल बिकने की खबर है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 50 रुपए उछलकर 4425 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं। चतर ने कहा कि राज्य की अधिकांश कृषि उपज मंडियों में सरसों एवं अन्य कृषि जिंसों की नीलामी शुरू हो गई है। व्यापारी, लेबर, मुनीम, ट्रांसपोर्टर आदि सोशल डिस्टेंसिंग का यथावत पालन कर रहे हैं। मंडियों में ऑक्शन एवं लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य सरकारी गाईडलाइन के तहत ही हो रहा है। कच्चा माल मंडियों में आने से तेल मिलों को सरसों की उपलब्धता सुचारू बनी रहेगी।