सरकार की नई गाइडलाइन, 20 अप्रैल से खुल जाएंगी मंडियां

नई दिल्ली, 15 अप्रैल। (ब्यूरो रिपोर्ट) लॉकडाउन के दूसरे फेज के लिए केन्द्र सरकार ने आज बुधवार को नई गाइडलाइंस जारी की।  गृह मंत्रालय के मुताबिक 20 अप्रैल से कुछ सेक्टर्स को कामकाज करने में राहत दी जाएगी। इस दौरान सरकार कृषि से जुड़े कामकाज, हेल्थ सर्विसेज और ग्रामीण इलाकों में काम करने वाली इंडस्ट्रीज को खोलने की इजाजत देगी। हालांकि हवाई यात्रा एवं रेलों का परिचालन  पहले की तरह बंद रहेगा। ज्ञात रहे पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाला था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक 20 अप्रैल से कृषि, हॉर्टिकल्चर, फार्मिंग, कृषि उत्पादों की खरीदारी तथा मंडियों में काम शुरू होगा। इसके साथ ही फार्म मशीनरी और स्पेयर पार्ट्स की दुकान, सप्लाई चेन एवं रिपेयरिंग जैसे कामकाज की इजाजत भी होगी। फार्मास्यूटिकल्स, मेडिकल डिवाइस, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के कंस्ट्रक्शन का काम भी चलता रहेगा। इस दौरान दूध, दूध से बने प्रोडक्ट, पॉल्ट्री का काम जारी रहेगा। साथ ही कॉफी, रबर प्लांट में काम शुरू होगा। नई गाइडलाइंस में सरकार ने कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक समारोह एवं धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ तीन मई तक बंद रहेंगे।