हर समस्या का समाधान करेगी सरकार

 

जेईसीसी में राष्ट्रीय व्यापार उद्योग अधिवेशन एवं एग्जीबिश शुरू

मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को दिया आश्वासन

जीएसटी एवं मंडी सैस को लेकर व्यापारी हुए एकजुट

25 तक चलेगी ट्रेड एंड टैक्नोलॉजी कॉन्फ्रैंस

जयपुर, 23 फरवरी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि व्यापारियों की जो भी समस्याएं हैं, हमारी सरकार उनका मिल बैठकर समाधान निकालेगी। उन्होंने कहा कि आप बेधड़क होकर उद्योग लगाएं तीन साल तक कोई भी इंसपेक्टर आपके प्रतिष्ठान पर नहीं पहुंचेगा। गहलोत सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जेईसीसी में चल रहे तीन दिवसीय 38वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार उद्योग अधिवेशन एवं एग्जीबिशन के मौके पर देश भर से आए व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एग्जीबिशन के समापन के बाद राजस्थान व्यापार संघ की मीटिंग बुलाकर सरकार व्यापारियों की हर परेशानी का समाधान करेगी। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री बी.डी.कल्ला एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी भी मौजूद थे।

इससे पूर्व राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ एवं टेसो द्वारा आयोजित 38वांअंतरराष्ट्रीय व्यापार उद्योग अधिवेशन एवं एग्जीबिशन रविवार को गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हो गया। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के लगभग सभी प्रांतों से आए व्यापारियों ने शिरकत की। जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने दीप जलाकर समारोह की विधिवत शुरुआत की।

चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में वॉयस ऑफ ट्रेड (व्यापारी की आवाज) का नारा लगाकर पहले सत्र का आगाज किया। गुप्ता ने दलहन, तिलहन,चीनी एवं देशी घी आदि जिंसों पर मंडी सैस से लेकर व्यापारियों की तमाम समस्याओं एवं जीएसटी आदि से हो रही दिक्कतों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नोट बंदी को देश का हर व्यापारी अभी तक भुगत रहा है। और यही कारण है कि राजस्थान की करीब 60 फीसदी तेल मिलें, दाल मिलें और आटा मिलें बंद हो गई हैं। जीएसटी के मिसमैच में व्यापारियों का 960 करोड़ रुपया अटका हुआ है, जो उन्हें अभी तक नहीं मिल पा रहा। गुप्ता ने एनसीडैक्स पर होने वाले ऑनलाइन कारोबार की भी आलोचना की। इस अवसर पर राज्य के बाहर से आए पदाधिकारयों ने भी समारोह को संबोधित किया।

इंडो एग्री फूड एंड फीड इंटरनेशनल एग्जीबिशन में मंच पर विजय प्रकाश जैन दिल्ली, सुनील पाण्डेय कानपुर, विजय गुप्ता हरियाणा, स्वामी तेजानंद तमिलनाडु, हेमंत गंगावात, अविनाश राठी कोटा, मंगूदेव सिंह अहमदाबाद, रमेश चंद गर्ग हरियाणा, गोपालदास अग्रवाल मध्य प्रदेश, किशोर खारावाल महाराष्ट्र, राजेन्द्र जैन मध्य प्रदेश तथा कालूराम सोलंकी तमिलनाडु का बुके देकर स्वागत किया गया।

एग्जीबिशन में तेल, आटा, रोलर मिल,ग्वार गम मिलें, मसाला उद्योग, कैटलफीड आदि कंपनियों के पदाधिकारियों के अलावा राजस्थान की 247 मंडियों के व्यापारियों ने हिस्सा लिया। इस इंटरनेशनल एग्जीबिशन में करीब 500कंपनियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। इसमें फूड प्रॉडक्ट, कृषि उत्पाद, खाने के तेल, पैकेजिंग इंडस्ट्री से संबंधित उद्योग एवं मशीनरी भी प्रदर्शित की गई हैं। प्रदर्शनी 24 और 25 फरवरी तक जारी रहेगी। व्यापारिक समस्याओं को लेकर अलग-अलग सत्र आयोजित होंगे। 11 से1 बजे के बीच एफएसएसआई विभाग की ओर से ट्रेनिंग भी दी जाएगी।