घटते आयात से चने में एकतरफा तेजी के संकेत

23.50 लाख टन कम हुआ मटर का इम्पोर्ट

जयपुर, 21 मई। देश में कम पैदावार और घटते आयात को देखते हुए चना इस साल नए भाव बना सकता है। आंकड़े बता रहे हैं कि इस वर्ष चने का इम्पोर्ट एक लाख टन के करीब हुआ है, जबकि देश में हर साल 13 से 14 लाख टन चने का आयात होता है। इसी प्रकार देश में लगभग 25 लाख टन मटर आयात होती रही है, जो कि इस बार घटकर 1.50 लाख टन पर ही सिमट गई है। इसका मतलब 23.50 लाख टन मटर इस साल देश में कम आई है। इन सबके अलावा गत वर्ष के 80 लाख टन के मुकाबले इस साल करीब 70 लाख टन चने का उत्पादन हुआ है। इसे देखते हुए देश में इस साल चने की अच्छी खासी शॉर्टेज रहने का अनुमान है।

सिंघल दाल मिल के निदेशक कमल अग्रवाल बताते हैं कि वर्तमान में सरकार के पास करीब 17 लाख टन चने का स्टॉक है, मगर व्यापारियों के पास चने का स्टॉक इस साल नगण्य ही है। नेफैड ने 15 मई तक 4 लाख 30 हजार टन चने की खरीद की है। यह खरीद पिछले स्टॉक 17 लाख टन के अतिरिक्त है। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी चने के भाव वर्तमान में 4725 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। इसी प्रकार मीडियम चना दाल 5650 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है। जानकार बताते हैं कि चने की कीमतें इस साल नया रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर हैं। शीघ्र ही चने के दाम 5000 रुपए प्रति क्विंटल को पार कर सकते हैं। आयातित मटर का जयपुर डिलीवरी भाव फिलहाल 5300 रुपए प्रति क्विंटल बताया जा रहा है।

नेफैड ने 15 मई तक कहां कितनी खरीद की

राजस्थान  65860.95

मध्य प्रदेश 301627.27

महाराष्ट्र  15088.97

आंध्र प्रदेश 1147.90

गुजरात   12663.59

तेलंगाना  34500.00

(आंकड़े मीट्रिक टन में)