रूस से काबली दाल आने से चने में तेजी नहीं

 

तीन दिन में 150 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट

जयपुर, 27 दिसंबर। स्टॉकिस्टों की बिकवाली से दो-तीन दिन के अंतराल में चना फिर टूट गया। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी काला चना शुक्रवार को 150 रुपए मंदा होकर 4525 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। चना दाल मीडियम के भाव भी 5125 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बोले जा रहे थे। इस बीच उत्पादक मंडियों में बिजाई रकबा घटने से चने में भविष्य तेजी का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस बार चने की बिजाई करीब 50 फीसदी कम होने के समाचार हैं। हालांकि राजस्थान में बिजाई शत प्रतिशत हुई है, जबकि महाराष्ट्र में घटी है। सिंघल दाल मिल के डायरेक्टर कमल अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में रूस से काबली चने की दाल जयपुर डिलीवरी 4300 से 4350 रुपए प्रति क्विंटल पड़ रही है, जो कि चना दाल के मुकाबले काफा सस्ती है। इसे देखते हुए चने में लंबी तेजी के आसार नहीं लग रहे हैं। भीलवाड़ा में महालक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के पिंटू अजमेरा के अनुसार लूज चना 3900 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल तक बोला जा रहा है। इधर ग्वार एवं ग्वार गम की कीमतों में मामूली नरमी का रुख देखा गया। हाजिर में जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 25 रुपए की नरमी के साथ 7725 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। दलहनों में मूंग एवं उड़द के भावों में मजबूती दर्ज की गई। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) नमस्कार 1430,सारथी 1371 रुपए जीएसटी पेड। बेसन(50 किलो) सारथी 2850 रुपए। अरावली 1450 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले- हल्दी 160, मिर्च190, धनिया 160 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 190, मधुबाला पोस्तदाना 1100, मधुबाला लौंग 550,पोहा लाल गणेश 44, मधुबाला 43 रुपए प्रति किलो।