राजधानी मंडी में मूंगफली की नीलामी सात दिन के लिए बंद

12 नवंबर से फिर शुरू होगा ऑक्शन, मंदी के आसार

जयपुर, 5 नवंबर। दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार को देखते हुए आज से ही राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा में मूंगफली की नीलामी मंडी प्रशासन ने सात दिन के लिए बंद कर दी है। यानी अब 12 नवंबर से ऑक्शन प्रारंभ होगा। शनिवार को मंडी में छह हजार बोरी मूंगफली की आवक हुई थी तथा लूज भाव 4000 से 4800 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। गुलाबचंद गोपीनाथ के संचालक के.जी. झालानी ने बताया कि सात दिन नीलामी बंद रहने के बाद मंडी में एक साथ ज्यादा मूंगफली आने की संभावना है। परिणामस्वरूप मूंगफली के भाव 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल टूट भी सकते हैं। मंडी में जोधपुर लाइन की मूंगफली अधिक आने के आसार हैं। हालांकि पिछले एक सप्ताह के दौरान मूंगफली तेल 100 से 125 रुपए प्रति टिन महंगा हुआ है। जानकारों के अनुसार तेल मिलों को अभी तक 3600 रुपए प्रति क्विंटल की सरकारी मूंगफली मिल रही थी, जो कि अब नहीं मिल रही है, लिहाजा तेल के भाव बढ़ना मुमकिन ही है। इस बीच निवाई का स्वदेशी मूंगफली फिल्टर 50 रुपए और उछलकर 1800 रुपए प्रति 15 किलो पर जा पहुंचा। यद्दपि एगमार्क सरसों तेल एवं सोयाबीन रिफाइंड तेल में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। मानसरोवर स्थित मित्तल ट्रेडिंग कंपनी के विनोद मित्तल ने बताया कि बीकानेर का नेचुरल मूंगफली रिफाइंड एवं फिल्टर के भाव यहां क्रमश: 1690 रुपए तथा 1720 रुपए प्रति टिन बोले जा रहे हैं। मूंगफली की कीमतों को देखते हुए मूंगफली तेल में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं। थोक में मूंगफली दाने के भाव यहां वर्तमान में 62 रुपए प्रति किलो के आसपास बोले जा रहे हैं।