उपभोक्ता मांग घटने से मूंगफली तेल 150 रुपए टिन टूटा

 

जयपुर, 7 जून। डेयरियों में दूध की आवक घटने तथा स्टॉक तंगी के चलते स्थानीय डेयरी उत्पाद बाजार में देशी घी और महंगा हो गया है। दूध की शॉरटेज होने से इन दिनों घी में निरंतर तेजी का रुख बना हुआ है। कारोबार रोहित तांबी ने बताया कि पाइपलाइन खाली होने से ब्रांडेड घी में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं। दूसरी ओर ऊंचे भावों पर उपभोक्ता मांग घटने से मूंगफली रिफाइंड तेल 150 रुपए प्रति टिन सस्ता हो गया। दूसरी ओर सोयाबीन रिफाइंड एवं एगमार्क सरसों तेल के भाव स्थिर बने हुए थे। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 50 रुपए फिर महंगी होकर 4115 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 90 रुपए प्रति लीटर। महान 6150, श्रीसरस 5550, कृष्णा6000, गोकुल 5550, इंडाना 5500,बिलौना 5510, डेयरी फ्रैश 5490, बाबा(काऊ) 5550, बाबा (बफेलो) 5400रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका(15 लीटर) 850 रुपए। सरसों तेलज्योति किरण 1400, कबीरा 1450,नेताजी 1430, पवन 1390 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1360,दीपज्योति 1320, पवन 1330, नेताजी1330 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1790 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1950, कबीरा 1960 रुपए प्रति 15लीटर।